यूपी में भीषण सड़क हादसा: बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक और वैन की टक्कर, 5 लोगों की मौत, तीन घायल

बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक और वैन की जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2023, 11:58 AM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक और वैन की जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को सोमवार को बताया कि रविवार रात देवा थाना क्षेत्र के सैहारा पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में हरदोई निवासी बैजनाथ (45), चंद्रप्रभा (40), सत्येंद्र (42), आराध्या (दो) और कमलेश (46) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

सूत्रों ने बताया कि वैन सवार सभी लोग हरदोई में एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

Published : 

No related posts found.