सोनभद्र में भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धांलुओं की कार हुई हादसे का शिकार

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर कस्बा में वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धांलुओं से भरी कार दुर्घटना का शिकार हो गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2025, 3:27 PM IST

सोनभद्र: जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर कस्बा में वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धांलुओं से भरी कार दुर्घटना का शिकार हो गईं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनियंत्रित कार की बाइक की टक्कर के बाद ट्रक में टक्कर होने से कार अनियंत्रित होकर पलट गईं। कार में महिला, बच्चों सहित 8 श्रद्धांलू सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी चोपन इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने कार के चालक 22 वर्षीय रोहित साहू पुत्र अवधेश साहू निवासी सूरजपुर को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही  2 घायलों को डॉक्टरों ने सीएचसी चोपन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाकी 5 घायलों को प्राथमिक इलाज करके के बाद छुट्टी दे दी गईं।

घायलों ने बताया कि 4 गाड़ियों का जत्था एक साथ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कल्याणपुर इलाके से प्रयागराज कुम्भ स्नान करके वापस सूरजपुर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को हल्की झपकी आई और तेज़ रफ्तार होने कि वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गईं। 

सीएचसी चोपन में तैनात डॉ अभय सिंह ने बताया कुंभ स्नान करके जा रहे थे वहां से बीच में चोपन कस्बे में गाड़ी बाइक और ट्रक से टकरा कर अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में सवार आठ लोग घायल स्थिति में अस्पताल में एम्बुलेंस से लाये गए हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज करके जिला अस्पताल भेज दिया गया। पांच की हालत सामान्य है जिन्हें प्राथमिक इलाज करके बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे में महिलाएं और बच्चे शामिल है।

Published : 
  • 31 January 2025, 3:27 PM IST