Holi Special: इस होली पर बनाएं सूजी मावा की गुजिया रेसिपी

सिर्फ मावा की स्टफिंग से तैयार गुजिया का मज़ा तो आप हर होली पर लेते होंगे, इस बार सूजी मावा की गुजिया के स्वाद से सभी को रूबरू कराएं हम इस होली पर। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2020, 6:32 PM IST
google-preferred

दिल्ली:  सिर्फ मावा की स्टफिंग से तैयार गुजिया का मज़ा तो आप हर होली पर लेते होंगे, इस बार सूजी मावा की गुजिया के स्वाद से सभी को रूबरू कराएं हम इस होली पर। 
 

आवश्यक सामग्री:
मैदा - 2 कप (250 ग्राम)
घी - 1/4 कप (60 ग्राम)
मावा - 1/2 कप (125 ग्राम)
सूजी - 1/3 कप (60 ग्राम)
बूरा - 3/4 कप (150 ग्राम)
बादाम - 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
काजू - 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
सूखा नारियल - 1/3 कप (कद्दूकस किया हुआ)
किशमिश - 1 टेबल स्पून
इलायची - 6 से 7
काली मिर्च - 10 से 11 (दरदरी कुटी हुई)
जायफल - 1/2
घी - तलने के लिए

विधि: गुजिया बनाने के लिए मैदा से डोह बनाकर तैयार कर लीजिये। मैदा के बीच में थोड़ी सी जगह बनाकर इसमें 1/4 कप घी (मोयन) मिला दीजिये। मैदा में थोड़ा - थोड़ा गुनगुना पानी डालकर पूरी के आटे से थोड़ा सख्त गूँथकर तैयार कर लीजिये। इतना मैदा लगाने में 1/2 कप से भी थोड़ा कम पानी लगा है। गुंथे मैदा को ढककर 20 से 25 मिनट सेट होने के लिए रख दीजिये. 

स्टफिंग बनाने के लिए:
पैन गरम कर लीजिये। इसमें 2 टेबल स्पून घी डाल दीजिये। घी पिघलने के बाद इसमें सूजी डाल दीजिये और इसे लगातार चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक मध्यम आंच पर भून लीजिये। गैस बंद कर दीजिए और सूजी को लगातार चलाते रहिए क्योंकि कढ़ाही अभी गरम होगी। एक प्याले में बूरा लीजिए. भुनी हुई सूजी को शुगर के ऊपर डाल दीजिये।

पैन में काजू और बादाम डालिए और इनको लगातार चलाते हुए 1- 2 मिनट तक भून लीजिये। इनको पैन से निकालकर सूजी और बूरा में डाल दीजिये। कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल पैन में डालकर इसे लगातार चलाते हुए आधा मिनट तक भून लीजिये। फिर उसी प्याले में डाल दीजिये।

मावा को तोड़कर पैन में डाल दीजिए। इसे लगातार चलाते हुए हल्का-सा कलर बदलने और अच्छी खुशबू आने तक मध्यम आंच पर भून लीजिये। भुने मावा और किशमिश को उसी प्याले में डाल दीजिये।

इलायची को छीलकर दरदरा पीसकर डाल दीजिये। काली मिर्च को भी दरदरा कूटकर और जायफल को कद्दूकस करके मिश्रण में डाल दीजिए। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिये स्टफिंग तैयार है।

मैदा के सैट होने पर इसको थोड़ा - सा मसल लीजिये। गुंथे मैदा को दो भागों में बांटकर इसे लंबाई में बढ़ा लीजिए। इससे छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर तैयार कर लीजिये। इन्हें ढककर रखें ताकि ये सूखे ना फिर एक लोई उठाइए और इसे मसलते हुए गोल कीजिए और पेड़े की तरह बना लीजिये। फिर इसे 3 - 4 इंच की व्यास में पतला बेल लीजिये। पूरी को किनारे से दबाते हुए ही बेलें। यह कही से मोटी और कही से पतली नही होनी चाहिए।

एक सांचा लीजिए और इसके ऊपर पूरी का निचला भाग ऊपर की ओर रखिये। इसमें 2 छोटी चम्मच स्टफिंग बीच में रखिए। पूरी के चारों ओर थोड़ा - सा पानी लगाइये और सांचे को चारों तरफ से अच्छी तरह दबाकर बंद कर दीजिये। सांचे के बाहर की साइड बचे अतिरिक्त मैदा को तोड़कर हटा दीजिये। सांचे को खोलिये और गुजिया को निकालकर एक प्लेट में रख लीजिये। जो अतिरिक्त आटा हटाया है, उसे एक अलग प्लेट में रख लीजिए इसे बाद में इकट्ठा करके गुजिया बनाने के ही उपयोग में लाया जा सकता है। इस तरह से सारी गुजिया बेलकर और भरकर तैयार कर लीजिये. इतने मैदा में 24 गुजिया बनकर तैयार हो जाती हैं. 21 लोइयों के अलावा 3 गुजिया कटिंग से तैयार हुई हैं।

तलने के लिए:
कढ़ाही में घी गरम कर लीजिये। गुजिया तलने के लिए मध्यम गरम घी की आवश्यकता होती है। एक गुजिया घी में डालकर देख लीजिए, यह तली जा रही है, घी सही गरम है। आंच धीमी करके कढ़ाही में जितनी गुजिया आ जाएं उतनी तलने के लिए डाल दीजिये। जब यह नीचे की तरफ से थोड़ी - सी सिक जाये तब इसे पलट दीजिये। गुजिया को पलट - पलटकर कर गोल्डन ब्राउन होने तक धीमी और मीडियम तल लीजिये। तली हुई गुजिया को कलछी से उठाइए और कढ़ाही के किनारे पर थोड़ी देर रोकिए ताकि अतिरिक्त घी कढ़ाही में ही वापस चला जाए। इसके बाद, इनको निकालकर प्लेट में रख लीजिये। इसी तरीके से सारी गुजिया तलकर तैयार कर लीजिये। 

 

Published : 

No related posts found.