Himachal Pradesh: कांग्रेस सरकार के ‘अधूरे’ वादों के खिलाफ भाजपा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने मंगलवार को प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सरकार के कथित ‘अधूरे’ वादों के खिलाफ सदन के बाहर प्रदर्शन किया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2023, 4:14 PM IST
google-preferred

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने मंगलवार को प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सरकार के कथित ‘अधूरे’ वादों के खिलाफ सदन के बाहर प्रदर्शन किया ।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस 2022 में प्रदेश में 10 गारंटी का वादा कर सत्ता में आयी थी, लेकिन वह (कांग्रेस) उन्हें लागू करने में अब तक विफल रही है।

सफेद 'ऐप्रन' पहने भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उस पर राज्य के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। सफेद 'ऐप्रन' पर गारंटियां छपी हुई थीं।

कांगड़ा जिले में स्थित राज्य की शीत राजधानी धर्मशाला में विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने कहा कि प्रदेश के लोग अब भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए 1,500 रुपये मासिक भत्ता, पांच लाख नई नौकरियां, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और किसानों की आय बढ़ाने की पहल का इंतजार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक साल में 12,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है और 10,000 से अधिक 'आउटसोर्स' कर्मचारियों को हटा दिया गया है।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में विकास रुक गया है क्योंकि 100 से अधिक शैक्षणिक, राजस्व, स्वास्थ्य और अन्य संस्थान सरकार द्वारा बंद कर दिए गए हैं।

भाजपा नेताओं ने कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी ही पूरी की जा रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री ‘‘अपनी बात के पक्के आदमी’’ हैं।

राज्य विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर को समाप्त होगा।

No related posts found.