डाइनामाइट न्यूज के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश बोले- जनसरोकारों से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दें पत्रकार

महराजगंज में डाइनामाइट न्यूज संवाददाताओं की एक बैठक स्थानीय होटल में आयोजित की गई। बैठक में एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल ने रिपोर्टरों को चुनाव संबंधी गाइड लाइन पर विस्तार से चर्चा की। पढें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2024, 6:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला मुख्यालय पर डाइनामाइट न्यूज के समस्त संवाददाताओं की बैठक एक होटल में शुक्रवार को आयोजित की गई। इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ की खबरों का समय-समय पर दिखने वाले बड़े असर की भी समीक्षा की गई।  

बैठक में मौजूद पचास से अधिक संवाददाताओं को एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज देश का सबसे तेज न्यूज़ पोर्टल इसलिए माना जाता है क्योंकि यह केवल जनसमस्याओं को उजागर ही नहीं करता बल्कि उसके समाधान की दिशा में भी पहल कर जनता को न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सभी को अपने मीडिया दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना चाहिये। हमारा यही कोशिश रहे कि गरीब व जरुरतमंद को प्राथमिकता से न्याय मिले। उनकी बातें जिम्मेदारों तक पहुंचे। हमारी संस्था के हर एक संवाददाता घटना घटते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और निष्पक्षता से जन-जन की आवाज बन खबरों को शासन-प्रशासन और संबंधितों तक पहुंचाएं। 

उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से गाइड लाइन से भी रिपोर्टरों को अवगत कराया।

बैठक में ये भी निर्णय लिया गया डाइनामाइट न्यूज़ के यूपी के लगभग सभी जनपदों में मौजूद जिला ब्यूरो कार्यालयों के अलावा ग्राम संभाओं, नगर पंचायतों से लेकर तहसील स्तर पर भी जबांज और युवा पत्रकारों की टीम खड़ी की जायेगी और ग्राउंड रिपोर्टिंग के साथ घटनाक्रम के विभिन्न आयामों पर कार्य करके तथ्यपूर्ण समाचारों और खोजपरक खबरों को बढ़ावा दिया जायेगा।

इस अवसर पर संपादकीय प्रभारी विश्वनाथ सिंह, जिला प्रभारी शिवेंद्र चतुर्वेदी, बृजकिशोर द्विवेदी, तहसील प्रभारी नौतनवा अफरोज खान, फरेंदा तहसील प्रभारी राहुल पांडेय, तहसील प्रभारी शुभम कुमार खरवार, लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रभारी अभिषेक रौनियार, बृजमनगंज ब्लाक प्रभारी मनोज त्रिपाठी के अलावा समीर सिद्विकी, अमरेंद्र बहादुर पासवान पंकज, अनुराग जायसवाल, नौशाद, दीपक शुक्ला, रंजीत मोदनवाल, धीरेंद्र प्रजापति, प्रहलाद पासवान, इन्द्रेश कुमार पटेल समेत 50 से अधिक संवाददाता मौजूद रहे। 

Published :