बलियाः जनपद में हाई टेंशन तार सड़क पर गिरा, बाल-बाल बचे लोग

बलिया में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। यहां हाई टेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2024, 11:42 AM IST

बलिया: जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। यहां हाई टेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर गया है। जिसके कारण राहगीरों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रतसर कला नगर पंचायत के खेजूरी मार्ग की है। तार के जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तार टूटकर गिरने के बाद धूं धूं कर जल रही है। बताया जा रहा है कि हाई टेंशन तार के टूटने के बाद भी बिजली दी गई। वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। 

Published : 
  • 12 February 2024, 11:42 AM IST