श्रीलंका के आर्थिक संकट पर उच्च स्तरीय बैठक, भारत करेगा मदद, जानिये ये बड़े अपडेट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण श्रीलंका के ऋण मुद्दों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुईं और उन्होंने संकटग्रस्त देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए भारत की ओर से पूरा समर्थन देने की प्रतिबद्धता भी जताई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण](https://static.dynamitenews.com/images/2023/04/14/high-level-meeting-on-sri-lankas-economic-crisis-india-will-help-know-these-big-updates/6439033c0d014.jpg)
वॉशिंगटन: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण श्रीलंका के ऋण मुद्दों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुईं और उन्होंने संकटग्रस्त देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए भारत की ओर से पूरा समर्थन देने की प्रतिबद्धता भी जताई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीतारमण ने कहा कि ऋण पुनर्गठन चर्चाओं में सभी लेनदारों के साथ व्यवहार में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करने के लिए लेनदारों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है। यह बैठक बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना वसंत बैठकों से इतर हुई।
यह भी पढ़ें |
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी20 देशों को लेकर किया बड़ा दावा, भारत के समर्थन पर कही ये बात
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि जापान के वित्त मंत्री सुजुकी शुनिची, श्रीलंका के वित्त राज्यमंत्री शेहान सेमासिंघे और इमैनुअल मॉलिन के अलावा फ्रांस के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। इसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
इस बैठक में, मंत्रियों ने श्रीलंका के समन्वित ऋण पुनर्गठन के लिए तीन सह-अध्यक्षों: भारत, जापान और फ्रांस के तहत श्रीलंका पर ऋण पुनर्गठन वार्ता प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
आईएमएफ बना श्रीलंका का मददगार, जानिये कैसे छंटे संकट के बादल