असम में 4.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

असम के कछार जिले से करीब 4.8 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है और इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

4.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार
4.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार


सिलचर:  असम के कछार जिले से करीब 4.8 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है और इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 

शर्मा ने कहा कि कछार जिला पुलिस ने पड़ोसी राज्य से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक अभियान चलाया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने दो व्यक्तियों के कब्जे से 600 ग्राम हेरोइन बरामद की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शाबाश असम पुलिस। ’’

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई मादक पदार्थों की कुल कीमत लगभग 4.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है।










संबंधित समाचार