ओडिशा में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के क्योंझर जिले में 46 वर्षीय एक व्यक्ति के कब्जे से एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ओडिशा में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार
ओडिशा में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार


भुवनेश्वर: ओडिशा के क्योंझर जिले में 46 वर्षीय एक व्यक्ति के कब्जे से एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर जोडियाघाटी इलाके के पास छापेमारी की और मादक पदार्थ तस्कर से 1.080 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया।

यह भी पढ़ें | ओडिशा: राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकराने से आठ लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने मंगलवार को 'स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम' (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ ने 2020 से अब तक 74 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर/हेरोइन, 202 ग्राम कोकीन, 116 क्विंटल गांजा और 3.36 किलोग्राम अफीम जब्त की है तथा 184 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | ओडिशा में तीन तेंदुओं की खालें जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने पिछले एक वर्ष में जब्त किए गए 62 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर को भी नष्ट किया है।










संबंधित समाचार