बीमार मुनव्वर राणा की सेहत जानिए कैसी है इस वक्त?

देश के मशहूर कवि व हिंदी साहित्य के शेर मुन्नवर राणा की अचानक तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें बुधवार को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए कि इस समय मुन्नवर राणा की तबीयत कैसी है..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2019, 4:03 PM IST
google-preferred

लखनऊ: देश-दुनिया में अपनी कलम से मोहब्बत फैलाने वाले मशहूर कवि व हिंदी साहित्य के शेर मुन्नवर राणा की अचानक तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें बुधवार को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो उनके सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें SGPGI अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अस्पताल में उनकी बीमारी का इलाज चल रहा है।

मुन्नवर राणा

यह भी पढ़ें: अमित शाह और योगी के दौरे को लेकर महराजगंज में हड़कंप, एडीजी दावा शेरपा पहुंचे कार्यक्रम स्थल

गौरतलब है कि मुनव्वर राणा एक डायबिटिक पेशेंट हैं। उन्हें इस बीमारी की वजह से सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही उनके शरीर में सूजन भी आ गई थी।

अस्पताल में भर्ती मुन्नवर राणा

यह भी पढ़ें: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ रेंज के 75 इंस्पेक्टरों के तबादले

जिसकी वजह से मुन्नवर राणा को एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है। वहीं एसजीपीजीआई के डाइरेक्टर डॉक्टर राजेश कपूर ने बताया कि मुन्नवर राणा को दवाईयां दी जा रही है और फिलहाल उनकी हालत पहले से ठीक और गंभीर नहीं है।
 

No related posts found.