

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही सुनवाई एक हफ्ते के लिये टल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ चल रहे 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई कोर्ट ने 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ ईडी से आरोप पत्र और अन्य दस्तावेजों की सूची न मिलने के कारण दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई स्थगित की।
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले सुनवाई के लिये आज यानि सोमवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचीं थीं।
कोर्ट ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। पटियाला हाउसकोर्ट में जैकलीन के साथ उनके वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी मौजूद थे।
फर्नांडीज के वकील ने विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत को बताया कि फर्नांडीज को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोपपत्र और अन्य दस्तावेजों की पूरी प्रतियां प्राप्त नहीं हुई है, जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई 20 दिसंबर के लिए स्थगित कर दी।
No related posts found.