Health Tips: पथरी केे मरीज को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, हो सकती है गंभीर समस्या

डीएन ब्यूरो

जिन लोगों को पथरी की समस्या है वे भूलकर भी इन चीजों का सेवन नहीं करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी बीमारी और भी बढ़ सकती हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पथरी में भूलकर भी किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

पथरी में भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें

आजकल की भागडदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी खान पान पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से वे कई बीमारी का शिकार हो जाते हैं। इनमें से एक बीमारी है पथरी। अगर आप भी पथरी की समस्या से परेशान है तो इन चीजों का सेवन करने से बचे।

चॉकलेट

यदि आपको चॉकलेट पसंद है तो इसे खाना छोड़ दे। इसमें ऑक्सेलेट्स पाये जाते हैं जो आपकी किडनी की पथरी को बढ़ा सकती है।

टमाटर

वहीं अगर आप टमाटर का सेवन करते हैं तो याद रखे कि उसके बीजों को निकाल ही खाये। टमाटर के बीजों में भी ऑक्सलेट की भारी मात्रा पाई जाती है, जो पथरी की बामीरी को और बढ़ा सकती है।

नमक

अगर आप पथरी के बचना चाहते हैं तो नमक का सेवन कम से कम करें। नमक में सोडियम पाया जाता है, जो पेट में जाकर कैल्श्यिम बन जाता है और ये पथरी को बढ़ा देता है। इसलिए जितना हो सके कम से कम नमक ही खाये।

चाय

पथरी से बचने के लिए चाये का सेवन करना बंद कर दे। चाय पीन पथरी के मरीजों के लिए काफी नुकसानदायक होता है।








संबंधित समाचार