मालदीव, घाना के स्वास्थ्य मंत्रियों ने यशोदा अस्‍पताल का दौरा किया

डीएन ब्यूरो

मालदीव और अफ्रीकी देश घाना के स्वास्थ्य मंत्रियों ने गाजियाबाद के कौशांबी में स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का बृहस्पतिवार को दौरा किया।

स्वास्थ्य मंत्रियों (फाइल)
स्वास्थ्य मंत्रियों (फाइल)


नई दिल्ली: मालदीव और अफ्रीकी देश घाना के स्वास्थ्य मंत्रियों ने गाजियाबाद के कौशांबी में स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का बृहस्पतिवार को दौरा किया।

राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘एडवांटेज हेल्थकेयर-इंडिया 2023’ सम्मेलन में हिस्सा लेने आये इन मंत्रियों ने अपने देश के मरीजों के इलाज की सुविधा अनुबंध के लिए अस्पताल का दौरा किया। उनके साथ उच्च अधिकारियों का दल भी मौजूद था।

स्वास्थ्य सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने और उनकी उपलब्धता बढ़ाने में चिकित्सा यात्रा की भूमिका पर इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

यशोदा हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डॉ पी एन अरोड़ा ने मालदीव और घाना के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत को सफल बताया। उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने अपने देश के डॉक्टरों एवं नर्सों के प्रशिक्षण, टेलीमेडिसिन, रोबोटिक सर्जरी और आईवीएफ से जुड़ी चिकित्सकीय जरूरतों में यशोदा हॉस्पिटल का सहयोग मांगा।

मालदीव के राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ शाह अब्दुल्ला माहिर एवं घाना के उप स्वास्थ्य मंत्री असेई सेइनि महामा ने अस्पताल में मौजूद रोबोटिक सर्जरी कृत्रिम मेधा (एआई) और उन्नत सुविधाओं को विश्व-स्तरीय बताया।










संबंधित समाचार