महराजगंज में एल्बेंडाजोल खाने से बीमार पड़े स्कूली बच्चों के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, परखी हकीकत

डीएन संवाददाता

फरेंदा क्षेत्र में एल्बेंडाजोल दवा खाने से बीमार हुए बच्चों के घर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी। जहां बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां प्रदान की गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गाँव में जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
गाँव में जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम


महराजगंज: फरेंदा ब्लाक के प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय भारी भैसी में एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने से 33 बच्चों के तबीयत बिगड़ने की खबर जब डाइनामाइट न्यूज़ पर चली  तो पूरा स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जनपदीय सलाहकार शिवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव के देख रेख में गाँव में पहुंची और बच्चों का हाल जाना।

बताते चलें कि उक्त विद्यालय में 10 फरवरी को दिए गए एल्बेंडाजोल टेबलेट (कृमिनाशक दवा) खाने से 33 बच्चों के बीमार होने की शिकायत अभिभावकों द्वारा की गई। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा गुरुवार को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की बड़ी ख़बर: एल्बेंडाजोल दवा खाने से 33 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत, चारों ओर मचा हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज़ को जनपदीय सलाहकार शिवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान 33 बच्चों में से मात्र 1 बच्चे को संदर्भित करने की आवश्यकता पड़ी जिसे बुखार की समस्या थी। शेष बच्चों में से करीब 22 बच्चों ने भी बुखार व सर्दी जुकाम की समस्या बताई। करीब 10 बच्चों को पेट मे मामूली दर्द व चक्कर की समस्या थी।

स्वास्थ्य टीम ने बताया कि एल्बेंडाजोल खाने से सर्दी जुकाम की समस्या नही हो सकती। ये मौसम परिवर्तन के कारण हो सकता है। वर्तमान में सभी बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा सीएचसी में कोविड मानदेय भुगतान के बदले पैसा मांगने की जांच रिपोर्ट आई सामने, जानिये क्या निकला नतीजा










संबंधित समाचार