Viral Video: रौब झाड़ता हुआ गाड़ी से उतरा… फिर देने लगा धमकी, बाद में बीच सड़क पर दुकानदार ने सिखाया गजब का मजा

स्टाइल से ठेले वाले को पीटने गया कार वाला व्यक्ति खुद ही पीटकर आ गया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 2:04 PM IST

संभलः सोशल मीडिया पर हर रोज लड़ाई-झगड़े के वीडियो देखने को मिलते हैं, जो व्यूअर्स को हैरान कर देते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस टाइम खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक कार वाला और गरीब सब्जी वाला लड़ाई कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह मामला उत्तर प्रदेश के संभल का बताया जा रहा है। इंटरनेट पर वायरल ये वीडियों अभी खबरों की सुर्खियों में बना हुआ, जिसमें एक कार वाला बड़े रौब से मारने को उतरता है, सब्जी वाले के साथ हाथपाई करने लगता है। हालांकि वीडियो को देखकर कई व्यूअर्स ठेलेवाले का सर्पोट कर रहे हैं। 

 

 

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक कार वाला व्यक्ति सब्जी का ठेला लगाने वाले शख्स को पीटने के लिए जाता है लेकिन वह खुद उस शख्स से पीट जाता है, जिसमें व्यूअर्स कमेंट बॉक्स में कार वाले की जमकर मौज लेते हैं। 

वीडियो देखर अंदाजा लगया जा रहा है कि सब्जी का ठेला कार से टकरा जाता है जिसके बाद कार वाला व्यक्ति गुस्से में आकर ठेले वाले व्यक्ति से झगड़ा करने लगता है और उसे पीटने के लिए चला जाता है, लेकिन पीट नहीं पाता है। वीडियो के अंत में ठेला वाला चला जाता है। 

Published : 
  • 10 April 2025, 2:04 PM IST