हाथरस: दर्दनाक पिटाई के बाद की गई युवक की हत्या, पैसे के लेन-देन को लेकर दिया वारदात को अंजाम

युपी के हाथरस में पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने युवक के साथ बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 July 2024, 9:33 AM IST
google-preferred

हाथरस: जनपद की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रम नगला में देर रात लेन-देन के विवाद में एक युवक की लाठी-डंडों और सरिया से पीट-पीटककर हत्या कर दी गई। सूचना पर कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। मृतक के भाई मुकेश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने कैलाशी, अनीश उर्फ खल्हड़, कोमल सिंह पुत्रगण चरण सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र बूशंभर सिंह, चरण सिंह पुत्र बूशंभर सिंह, तोताराम पुत्र राजवीर, संजय पुत्र रामवीर व आकाश पुत्र दौजीराम निवासीगण गांव रमनगला कोतवाली हाथरस जंक्शन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने  मुख्य आरोपी चरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी सात फरार हैं। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। हत्या के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा कि 50 हजार के लेन-देन को लेकर युवक हरीश की हत्या की गई है। 

Published : 
  • 22 July 2024, 9:33 AM IST

Related News

No related posts found.