

इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लेबनान (Lebanon) के हथियारबंद शिया संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने अपने नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत (Dead) की पुष्टि (Confirmed) कर दी है। हिजबुल्लाह ने खुद बयान (Statement) जारी कर कहा है कि उसके नेता नसरल्लाह अब उनके बीच नहीं हैं। यह लेबनान के हिजबुल्लाह के लिए बड़ा झटका है। शुक्रवार को इजरायली एयरफोर्स ने बेरूत में कई हवाई हमले किए थे। हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर भी हमला हुआ था, जिसमें हसन नसरल्लाह के होने की खबर थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हसन नसरल्लाह की मौत पर हिज़्बुल्लाह की ओर से कोई बयान नहीं आया था।
मोसाद हेडक्वार्टर पर हमले का बदला
शनिवार की सुबह तक हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि नहीं हो पाई थी। लेकिन इससे पहले इजरायल ने कई हिजबुल्लाह कमांडर्स के मारे जाने की पुष्टि की थी। IDF ने कहा था कि हवाई हमले में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर, आतंकवादी मोहम्मद अली इस्माइल और उसका डिप्टी, आतंकवादी हुसैन अहमद इस्माइल मारा गया।
इजराइल ने हमले के बाद ही कर दिया था मौत का दावा
इजराइल में हमले के बाद भी यह दावा किया था कि उसने हिजबुल्लाह चीफ को मार गिराया है। सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह चीफ बेरूत में अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीट हवाई हमले में उसको मार गिराया गया। इसके साथ-साथ दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की सके अन्य कमांडर भी हमले में ढेर हो गए हैं।
इजराइली चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि नसरल्लाह का खात्मा अंत नहीं है। हिजबुल्लाह नेतृत्व को निशाना बनाकर हमला किए जाने की लंबे समय से योजना बनाई जा रही थी।
32 साल की उम्र में संभाली थी हिजबुल्लाह की कमान
नसरल्लाह ने 1992 में मात्र 32 साल की उम्र में ही हिजबुल्लाह की कमान संभाल ली थी। उस समय इसने इस संगठन को लेबनान में सरकार का हिस्सा भी बनाया था।
2006 में इजराइल के साथ जंग के बाद नसरल्लाह छिपकर रह रहा था, उसको ये डर सता रहा था कि इजराइल उसे छोड़ेगा नहीं। अंत में अब इजराइल ने उसे बेरूत में मार गिराया है।
अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com