

हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह ने अपने नए प्रमुख का ऐलान कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लेबनान (Lebanon) के हथियारबंद शिया संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने अपने नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के मारे जाने के बाद अपने नए प्रमुख का ऐलान किया है। हिजबुल्लाह ने हाशिम सफीद्दीन (Hashem Safieddine) को नया चीफ घोषित किया है। 1964 में दक्षिणी लेबनान के दीर क़ानून एन नाहर में जन्मा, हाशिम सफीद्दीन एक प्रमुख लेबनानी शिया मौलवी और हिज़्बुल्लाह का सीनियर लीडर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाशिम सफीद्दीन हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों को देखता है। साथ ही एग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख है। इसके अलावा यह जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी है, जो संगठन के मिलिट्री ऑपरेशंस की प्लानिंग करती है। हाशिम काली पगड़ी पहनता है।
टॉप थ्री नेताओं में थी जगह
सफीद्दीन की गिनती नसरल्लाह और नईम कासिम के साथ हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में होती थी। सफीद्दीन को हमेशा से ही नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माना जाता रहा है, इस भूमिका के बारे में अटकलें 2006 से तेज हो गई हैं, जब ईरान ने कथित तौर पर उसे संगठन के संभावित भावी नेता के रूप में पदोन्नत किया था।
यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने किया आतंकवादी घोषित
हाशिम खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है। लेकिन यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने 2017 में इसे आतंकवादी घोषित कर दिया था। क्योंकि इसने इजरायल के खिलाफ बड़ी जंग तब शुरू की थी, जब इजरायल ने हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर को मार दिया था। तब इसने अपने लड़ाकों से कहा था कि दुश्मनों को रोने के लिए मजबूर कर दो।
ईरान से हैं बेहतर संबंध
बताया जाता है कि सफीद्दीन के ईरान से भी अच्छे संबंध हैं। उनके बेटे की शादी ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के पूर्व कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी से हुई है।
इजरायल द्वारा बेरूत में किए गए एयर स्ट्राइक में हसन नसरल्लाह की मौत के बात इजरायली मीडिया में ये भी कहा जा रहा है कि जिस वक्त नसरल्लाह पर हमला हुआ, उस वक्त हाशेम साफीद्दीन भी उनके साथ मौजूद थे, लेकिन किस्मत से वो जिंदा बच गए।
No related posts found.