Haryana : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हरियाणा के जींद शहर की युवती से शादी का झांसा देकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2024, 7:51 PM IST
google-preferred

जींद: हरियाणा के जींद शहर की युवती से शादी का झांसा देकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

पुलिस ने बताया कि जींद शहर के एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि संगरूर(पंजाब) जिले के गुलाड़ी गांव निवासी मनजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।

युवती ने आरोप लगाया कि युवक उसे कैथल के एक गांव ले जाकर दुष्कर्म करता था और इस अपराध में कर्मजीत, नरवाना के सुरजाखेड़ा गांव निवासी अनिल और उषा ने उसका साथ दिया।

युवती के मुताबिक मनजीत ने कई महीने तक उसका यौन उत्पीड़न किया और शादी करने का दबाव डालने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला थाना की जांच अधिकारी रीना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मनजीत, कर्मजीत, अनिल तथा उषा के खिलाफ भारती दंड संहिता की दुष्कर्म, बंधक बनाने तथा धमकी देने,अपराध में सहयोग करने संबंधी धाराओं के तहत ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि चूंकि अपराध कैथल में हुआ है, इसलिए मामले को जांच के लिए कैथल पुलिस को भेज दिया गया है।

No related posts found.