हरियाणा : मुख्यमंत्री खट्टर ने अंनतनाग मुठभेड़ में शहीद मेजर ढोचक के परिवार से मुलाकात की

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को पानीपत जाकर सेना के शहीद मेजर आशीष ढोचक के परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री खट्टर ने अंनतनाग मुठभेड़ में शहीद मेजर ढोचक के परिवार से मुलाकात की
मुख्यमंत्री खट्टर ने अंनतनाग मुठभेड़ में शहीद मेजर ढोचक के परिवार से मुलाकात की


चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को पानीपत जाकर सेना के शहीद मेजर आशीष ढोचक के परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

मेजर ढोचक जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हाल में हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पानीपत में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए खट्टर ने शहीद सैन्य अधिकारी के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि शहीद मेजर ढोचक की पत्नी को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।

खट्टर ने कहा, ‘‘मेजर ढोचक ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा कि गांव के पार्क का नाम भी मेजर ढोचक के नाम पर रखा जाएगा।

आतंकवादियों के साथ बुधवार सुबह मुठभेड़ में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट और सेना के जवान शहीद हो गए थे।

 










संबंधित समाचार