Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Haryana: ACB ने उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा , जानिए पूरी खबर

जींद जिले के सफीदों सदर थाना में में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को कथित तौर पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Haryana: ACB ने उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा , जानिए पूरी खबर

जींद: जिले के सफीदों सदर थाना में में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को कथित तौर पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी सुधीर एनडीपीएस मामले में एक आरोपी की हिरासत नहीं लेने और जमानत दिलाने में मदद करने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

यह भी पढ़ें: सीबीआई ने ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते डाक विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने बताया कि कैथल के गांव खेड़ी सरफली निवासी सिंदर ने भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो से शिकायत की थी कि उसके भाई शेर सिंह का नाम सफीदों सदर थाना में 10 अगस्त 2023 को एनडीपीएस के तहत दर्ज मामले में आया है और जांच अधिकारी गिरफ्तारी का दबाव बना रहा है और हिरासत में नहीं लेने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

सिंदर के मुताबिक उन्होंने 20 हजार रुपये की राशि पहले ही दे दी थी और बाकी के 30 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया और जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज बना दलालों का अड्डा, मरीज से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि हिरासत नहीं लेने और जमानत दिलाने में सहायता करने के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version