Site icon Hindi Dynamite News

Harda Factory Blast: हरदा में नये कलेक्टर और एसपी तैनात, जानिए किसे मिली ये कमान

मध्य प्रदेश सरकार ने हरदा जिले के एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनजर बृहस्पतिवार को आईएएस अधिकारी आदित्य सिंह को हरदा का नया कलेक्टर और अभिनव चौकसे को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Harda Factory Blast: हरदा में नये कलेक्टर और एसपी तैनात, जानिए किसे मिली ये कमान

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने हरदा जिले के एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनजर अधिकारियों को स्थानांतरित करने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को आईएएस अधिकारी आदित्य सिंह को हरदा का नया कलेक्टर और आईपीएस अधिकारी अभिनव चौकसे को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया।

शाम को इनके नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये।

यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद कई घरों में भीषण आग, 11 लोगों की मौत, 55 से अधिक घायल 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिंह 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं, जबकि चौकसे 2018 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए।

राज्य सरकार ने बुधवार को हरदा जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संजीव कंचन का तबादला कर दिया था।

बृहस्पतिवार को, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने एक आदेश जारी कर सिंह को हरदा जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया।

एक अलग आदेश में, राज्य के गृह विभाग ने चौकसे को हरदा का एसपी नियुक्त किया।

राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किमी दूर हरदा शहर के बैरागढ़ इलाके में स्थित पटाखा कारखाने में मंगलवार सुबह विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई।

यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, कई घरों में भीषण आग, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, कई फंसे injured-many-trapped ]

उसी दिन ग्यारह लोग मारे गए थे, जबकि बृहस्पतिवार को विस्फोट स्थल से सटे एक घर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। इस धमाके में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

सरकार ने विस्फोट की विस्तृत जांच के लिए प्रमुख सचिव (गृह) संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

Exit mobile version