Site icon Hindi Dynamite News

Child Helpline 1098 की नियुक्तियों पर भ्रष्टाचार के आरोप, ऑडियो वायरल, प्रशासन में हड़कंप

महराजगंज जनपद में चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 में होनी वाली भर्तियो के भ्रष्टाचार की भेट चढ़ने की सुगबुगाहट होने लगी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Child Helpline 1098 की नियुक्तियों पर भ्रष्टाचार के आरोप, ऑडियो वायरल, प्रशासन में हड़कंप

महराजगंज: जनपद में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा होने वाली नियुक्तियां भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ने वाली हैं। सेवा प्रदाता के बिचौलिये का प्रति कैंडिडेट से लाख रुपये वसूलने के ऑडियो वायरल होने के बाद जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में कुल 8 पदों के लिए 2300 फॉर्म भरे गए थे। जिनमें 8 पदों की नियुक्तियां होनी थी। इसमें कोऑर्डिनेटर 1, काउंसलर 1, सुपरवाइजर 3 और केस वर्करों की 3 नियुक्तियां समेत कुल 8 नियुक्तियां है।

जिनमें से दिसंबर 2024 के पहले हफ़्ते में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 5 नियुक्तियां कर दी गईं। इस नियुक्ति में 3 सुपरवाइजरों की नियुक्ति डिग्री न होने के कारण रोक दी गयी है।

वायरल ऑडियो के बाद महकमें में हडकंप

इस नियुक्ति पर सेवा प्रदाता के बिचौलिये द्वारा प्रति कैंडिडेटों से 1-1 लाख रुपये वसूलने के ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या यह भी नियुक्ति भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ सकती है?

बोले सीडीओ

चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की नियुक्ति में पैसों के लेनदेन का ऑडियो वायरल होने के मामले में डाइनामाइट न्यूज़ से मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बातचीत के दौरान बताया कि जिनकी नियुक्तियां होनी है उनका साक्षात्कार हम लोगों ने पूरी पारदर्शिता के साथ कराया है।
यदि फिर भी इसमें किसी भी तरह का भ्रष्टाचार सामने आता है तो सेवा प्रदाता पर कार्यवाही कर के मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

बोले जिला प्रोबेशन अधिकारी

इस पूरे मामले में जब डाइनामाइट न्यूज ने जिला प्रोबेशन अधिकारी शान्त प्रकाश श्रीवास्तव से बात करनी चाही तो उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि लगभग एक हफ़्ते में 5 लोग जॉइन कर लेंगे, लेकिन जो पैसों के लेनदेन का ऑडियो वायरल हो रहा है इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है। मामला खुलने पर जांच की जाएगी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

Exit mobile version