BSF ने किया पाकिस्तान की काली करतूत का भंडाफोड़, रावी नदी से 300 करोड़ की हेरोइन जब्त

admin

बीएसएफ की 10 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की एक काली करतूत का भंडाफोड़ करते हुए भारत भेजी जा रही 300 करोड़ की हेरोइन बरामद की। पूरी खबर..

जब्त की गयी हेरोइन के साथ बीएसएफ टीम
जब्त की गयी हेरोइन के साथ बीएसएफ टीम


गुरदासपुर: पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले के नगली घाट बीओपी क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) टीम ने रविवार को हेरोइन तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। हेरोइन की यह तस्करी पाकिस्तान द्वारा की जा रही थी। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि तस्करी की खेप को रावी नदी में बहाकर भारत भेजा जा रहा था।

बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के डीआईजी  राजेश शर्मा के मुताबिक बीएसएफ की 10वीं बटालियन के जवानों ने सरहदी कस्बा डेरा बाबा नानक में तस्करी के इस मामले का पर्दाफाश किया। बीएसएफ ने पाकिस्तान से भारत भेजी जा रही 60 पैकेट हेरोइन बरामद की है। बरामद तस्करी की कीमत 300 करोड़ रुपये है।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी तस्करों ने 60 किलो हेरोइन रावी दरिया के जरिये भेजी थी। इसे फुटबॉल के 60 अलग-अलग ब्लेडरों में सीकर और एक कपड़े में बांधकर भेजा जा रहा था। 

हेरोइन तस्करी की इस खेप को कब्जे में लेकर पुलिस और बीएसएफ टीम ने स्थानीय तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिये लोगों से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर भी कोई संगठित गिरोह तस्करी की इस तरह के अवैध कार्यों में शामिल है, जिनकी तलाश की जा रही है।
 










संबंधित समाचार