Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का प्रदर्शन, सरकार के सामने रखी ये मांग

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के अढावल गांव में मोरम खदान संचालकों की मनमानी के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का प्रदर्शन, सरकार के सामने रखी ये मांग

फतेहपुर: जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के अढावल गांव में मोरम खदान संचालकों की मनमानी के खिलाफ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन का आरोप है कि खदान संचालक किसानों की जमीन से जबरन मोरम लदे ओवरलोड ट्रक निकाल रहे हैं, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने खेतों में खदान के रास्ते पर ट्रकों को रोककर प्रदर्शन किया। हेमलता पटेल ने बताया कि जब किसानों ने मुआवजे की मांग की, तो संचालकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

एक सप्ताह पहले इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर किसानों की समस्याएं रखी गई थीं। जिलाधिकारी ने एडीएम को जांच का आदेश दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संगठन की अध्यक्ष ने कहा कि जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा, विरोध जारी रहेगा।

प्रदर्शन में रानी, कमला, पूजा, सुमन, सरला, नीलम, विजमा, रूप रानी, कमला डिब्बी, सुनीता, रुपाली, कोमल देवी, सरोजनी देवी, उषा सहित बड़ी संख्या में किसान और संगठन की महिलाएं मौजूद रहीं।

Exit mobile version