क्यों बढ़ रही हैं सेना में खुदकुशी की वारदातें.. गुजरात और कश्मीर में सेना के दो जवानों ने की खुदकुशी

गुजरात व जम्मू औऱ कश्मीर दुखद खबर सामने आयी है। अलग-अलग वारदातों में सेना के दो जवानों खुदकुशी कर ली है।

Updated : 17 February 2017, 11:37 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अलग-अलग मामलों में सेना ने दो जवानों ने खुदकुशी कर ली है। एक घटना गुजरात की है तो दूसरी कश्मीर की।

प्राप्त समाचार के अनुसार कच्छ जिले में सैन्य ठिकाने पर अपने सर्विस राइफल से गोली मार कर 26 वर्षीय सेना के एक जवान ने खुदकुशी कर ली
भुज ‘बी’ संभागीय पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर एम जे जलू ने बताया कि पीड़ित की पहचान लवजीत सिंह कुन्दनसिंह के रूप में की गयी है जो पंजाब रेजीमेंट में कार्यरत था और भुज सैन्य ठिकाने में तैनात था।

यह घटना उस समय प्रकाश में आयी जब एक अन्य जवान लालसिंह राजपूत ने एक बाथरूम का दरवाजा खटखटाया जो भीतर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

जलू ने बताया, ‘‘जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तब राजपूत ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और लवजीत सिंह को खून से लथपथ पाया। राजपूत को उसके शव के पास एक इंसास राइफल भी मिला। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि लवजीतसिंह ने अपने राइफल से अपने सिर में गोली मार कर खुदकुशी कर ली है।

दूसरी घटना जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की है। जहां सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोलीमार कर खुदकुशी कर ली।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि सांबा जिले के महेश्वर इलाके में सेना के एक शिविर में अपनी इंसास राइफल से आज सुबह हवलदार किशन सिंह ने खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया और पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Published : 
  • 17 February 2017, 11:37 AM IST

Related News

No related posts found.