हिंदी
गुजरात में एक शख्स ने मज़दूरों के मुफ्त काम करने से इनकार करने के बाद उनकी झोपड़ियों में आग लगा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुजरात: गुजरात के कच्छ जिले में एक शख्स के द्वारा कुछ मज़दूरों की झोपड़ियां जलाने का मामला सामने आया है। मज़दूरों का कहना है कि लोगों ने उसके लिए मुफ्त में काम करने से इनकार कर दिया था।
इस कारण उसने सबकी झोपड़ियों में आग लगा दी।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक यह घटना गुजरात के कच्छ जिले में रविवार 18 मार्च तड़के अंजार गांव में हुई। एक शख्स ने कई मज़दूरों की झोपड़ियों को आग में झोंक दिया।
शख्स ने ऐसा इस लिए किया क्योंकि मज़दूरों ने उसके लिए मुफ्त में काम करने से मना कर दिया था। पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है।
मज़दूरों का कहना है कि वह आरोपी मोहम्मद रफीक शनिवार रात को साइट पर आया था। मोहम्मद रफीक ने लोगों से उसका काम मुफ्त में करने को कहा, परंतु झोपड़ियों में रहने वाले मज़दूरों ने इनकार कर दिया। इससे वह आगबबूला हो गया। उन्हें मारने के लिए उन पर ज्वलनशील तरल पदार्थ डाला और उनकी झोपड़ियों में आग लगा दी।
No related posts found.