Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat Film fare: गुजरात में पहली बार फिल्मफेयर, बॉलीवुड हस्तियों ने रेड कार्पेट पर बिखेरे जलवे

गुजरात में पहली बार आयोजित किये जा रहे फिल्मफेयर पुरस्कारों में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड जगत के सितारे रविवार को यहां गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat Film fare: गुजरात में पहली बार फिल्मफेयर, बॉलीवुड हस्तियों ने रेड कार्पेट पर बिखेरे जलवे

गांधीनगर: गुजरात में पहली बार आयोजित किये जा रहे फिल्मफेयर पुरस्कारों में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड जगत के सितारे रविवार को यहां गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी पहुंचे।

गुजरात में फिल्मफेयर पुरस्कार का 69वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के कच्छ में हिली धरती, जानिए कितनी थी तीव्रता

पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर, सुनील ग्रोवर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर सहित अन्य हस्तियां शाम को यहां पहुंचीं।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के अलावा गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल भी समारोह में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: नंदामुरी बालकृष्ण की अगली फिल्म से तेलुगु सिनेमा में पदार्पण करेंगे अर्जुन रामपाल

फिल्मफेयर पुरस्कार एक वार्षिक समारोह है, जिसमें हिंदी भाषी फिल्मों में कलात्मक और तकनीकी उत्कृष्टता को सम्मानित किया जाता है।

दो दिवसीय पुरस्कार समारोह की शुरुआत शनिवार को महात्मा मंदिर सभागार एवं प्रदर्शनी केंद्र में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने शनिवार के कार्यक्रम की मेजबानी की। शनिवार को हुए कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा में तकनीकी प्रतिभा के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई।

करण जौहर, जाह्नवी कपूर, नुसरत भरूचा, करिश्मा तन्ना, अपारशक्ति खुराना समेत फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे।

शनिवार को हुए कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा में तकनीकी प्रतिभा के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये।

सर्वश्रेष्ठ एक्शन : फिल्म 'जवान' के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैकरे, यानिक बेन, केचा खम्फकडी और सुनील रोड्रिग्स ।

सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर : फिल्म 'एनिमल' के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर।

सर्वश्रेष्ठ छायांकन : फिल्म 'थ्री ऑफ अस' के लिए अविनाश अरुण धावरे ।

सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन : फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे।

सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन : फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर।

सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन: कुणाल शर्मा (एमपीएसई) (फिल्म 'सैम बहादुर') और सिंक सिनेमा (फि्ल्म 'एनिमल')।

सर्वश्रेष्ठ संपादन : फिल्म '12वीं फेल' के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा।

सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स : फिल्म 'जवान' के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स।

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी : फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गीत वॉट झुमका के लिए गणेश आचार्य।

Exit mobile version