Grammy Awards postponed: कोरोना लहर के चलते स्थगित हुआ ग्रैमी अवॉर्ड्स, इसी महीने होने वाला था इवेंट

डीएन ब्यूरो

दुनिया भर से सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों को देखते हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स के प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना के चलते स्थगित हुआ ग्रैमी अवॉर्ड्स (फाइल फोटो)
कोरोना के चलते स्थगित हुआ ग्रैमी अवॉर्ड्स (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दुनिया भर में सुपर स्पीड के साथ फैल रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 को स्थगित कर दिया है। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 का इवेंट इसी महीने की 31 तरीख को होने वाला था। ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 को लेकर सारी तैयारी कर ली गई थी, इसे 31 जनवरी को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो एरिन में आयोजित किया जाना था। लेकिन दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 'द रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने इसे स्थगित कर दिया है। 

'द रिकॉर्डिंग एकेडमी' की तरफ से अभी तक ये नहीं बताया गया है कि अब ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 कब और कहां आयोजित किया जाएगा। बता दें कि अवॉर्ड इवेंट के स्थगित होने को लेकर 'द रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने एक बयान जारी किया है। 

'द रिकॉर्डिंग एकेडमी' का बयान

'द रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने बताया कि दुनिया भर में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे है। वायरस के नए वेरिएंट के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए 31 जनवरी को होने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 के इवेंट को स्थगित किया जाता है। ऐसे माहौल में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 शो का आयोजन करना काफी जोखिम भरा साबित हो सकता है। जल्द ही 64वें ग्रैमी अवॉर्ड शो की नई डेट की घोषणा की जाएगी।      










संबंधित समाचार