गोरखपुर में व्यापारी की हत्या, खून से लथपथ शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के गृह जनपद में भी आपराधिका वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां एक युवा व्यापारी का खून से लथपथ शव मिलने से मची सनसनी मच गई। पुलिस जांच जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 July 2021, 5:46 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में भी आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही है। आटो स्पेयर्स की दुकान एक युवा व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है। व्यापारी का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी मच गई। माना जा रहा है कि व्यापारी की कहीं और हत्या करके उसका शव फैंका गया। मृतक व्यापारी रविवार शाम किसी से मिलने गया था लेकिन सोमवार सुबह उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं। पुलिस जांच में जुट गई है। 

जानकारी मुताबिक गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के भटहट रोड पर स्थित आलमीन स्कूल से सटे पुलिया के पास सोमवार को एक व्यक्ति का हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया गया। सूचना पर पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार किये गये हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मृतक की पहचान बाद में पिपराइच थाना क्षेत्र के समदारखुर्द निवासी बृजेश विश्वकर्मा (40) पुत्र नंदलाल विश्वकर्मा भटहट के रूप में की गई। बृजेश आटो स्पेयर्स की दुकान चलाता था। मृतक के परिजनों के मुताबिक बृजेश रविवार की शाम एत दावत में शामिल होने के लिए गया था। लेकिन वह रात को घर नहीं लौटा। 

मृतक के परिजनों का कहना है कि बृजेश को किसी का फोन आया था और उसने गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहा बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति के घर दावत में जाने की बात की थी, जिसके बाद वह घर से निकला था। सोमवार सुबह पोखरभिण्डा गांव के समीप बृजेश का शव बरामद कियागया। बृजेश के परिजन सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देख कर घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और शव की सिनाख्त की। 

सूचना पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम, क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही कुछ लोगों से भी घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। बृजेश के शव बरामद होने के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। 

Published : 
  • 12 July 2021, 5:46 PM IST

Related News

No related posts found.