STF का सीक्रेट आपरेशन, BRD कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पत्नी संग गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ की टीम ने अपने एक सीक्रेट आपरेशन में बीआरडी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को गुपचुप तरीके से गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कानपुर: गोरखपुर के बीआरडी कालेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई बच्चों की मौत के मामले में एसटीएफ ने बीआरडी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को गुपचुप और सीक्रेट तरीके मे चलाये गये आपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
बीआरडी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और उनकी पत्नी गिरफ्तार 
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये जाने के बाद एसटीएफ ने प्रिंसिपल राजीव मिश्रा को किदवई नगर थाने में और पूर्णिमा शुक्ला को महिला थाने में रात भर रखा गया। सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह 8 बजे ही जज के बंगले में ट्रांजिट रिमांड दिलाने के बाद बड़े ही गुपचुप तरीके से एसटीएफ डॉक्टर दम्पतियों को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई। जिससे मीडिया को कानों कान खबर न हो सके। वहीं महिला थाने की कॉन्स्टेबल का कहना है कि एसटीएफ की 3-4 गाड़ियां आयी थी, 9 बजे के आसपास पुलिस उन्हें ले गयी।
अब ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि आखिर कानपुर पुलिस इन्हें बचाने के लिए क्या किसी के दबाव में ऐसा काम कर रही है। जबकि इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है।










संबंधित समाचार