Crime in Gorakhpur: मोबाइल छिनैती में वांछित आरोपी को इस तरह सिखाया गया सबक

गोरखपुर पुलिस ने लूट के मामले में वांछित अपराधी को आखिरकार सबक सिखा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2025, 6:47 PM IST

गोरखपुर: पुलिस द्वारा लूट की घटनाओं पर लगाम कसने और अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, गगहा पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी की पहचान सन्नी शाही उर्फ हेमन्त शाही के रूप में हुई है। उस पर 11 फरवरी, 2024 को एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने का आरोप है।

इस घटना के संबंध में गगहा थाने में मामला दर्ज किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी शाही उर्फ हेमन्त शाही पुत्र नेवासा ग्राम अहिरौली, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Published : 
  • 2 March 2025, 6:47 PM IST