Gorakhpur Mahotsav: गोरखपुर महोत्सव में लोक कलाओं ने बिखेरा रंग,स्वदेशी को बढावा, CM योगी की मौजूदगी में भव्य फैशन शो

डीएन ब्यूरो

रामगढ़ झील के किनारे चंपा देवी पार्क में कला और संस्कृति के अनूठे संगम के रूप में आयोजित गोरखपुर महोत्सव के मंच पर लोक कलाओं को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। डाइनामाइठ न्यूज रिपोर्ट



गोरखपुर: रामगढ़ झील के किनारे चंपा देवी पार्क में कला और संस्कृति के अनूठे संगम के रूप में आयोजित गोरखपुर महोत्सव में लोक कलाओं को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। इस बार यहां स्वदेशी, खादी के साथ ही स्थानीय कलाओं को खूब बढ़ावा मिल रहा है। वैंडिंग कलेक्शन समेत खादी फैशन शौ के लिये रैंप पर उतरीं 16 मॉडलों की प्रस्तुति से दर्शक दंग रह गये। महोत्सव के दूसरे दिन आज सीएम योगी उपस्थिति में भव्य फैशन शो आयोजित किया जाना है, जिसका मकसद स्वदेशी को बढावा देना है।

गोरखपुर महोत्सव के पहले दिन की शाम खादी के नाम रही। मुख्य मंच पर पद्मश्री रूना बैनर्जी, डिजाइनर अस्मा हुसैन और रुपिका रस्तोगी गुप्ता के तैयार वस्त्रों में शो स्टॉपर मिस इंडिया डिंपल पटेल समेत प्रोफेशनल मॉडल्स जब उतरे तो नई स्टाइल स्टेटमेंट बन रही खादी का जलवा देखते ही बन रहा था। 

खादी फैशन शो के जरिये प्रदेश सरकार की वह कोशिश भी साकार होती नजर आई जिसमे वह इस स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देकर इससे जुड़े लोगों का जीवन स्तर उन्नत करने में जुटी है। किसान के उत्पाद कपास से फैब्रिक और फैब्रिक से स्थानीय उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय ख्याति व बड़ा बाजार दिलाने की योगी सरकार की खादी फैशन शो के जरिए यह पहल गोरखपुर महोत्सव में जुटे लोगों के दिल मे उतर गई।

उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड की पहल पर आयोजित शौ में भारतीय संस्कृति व परम्परा के अनुरूप विशुद्ध स्वदेशी वस्त्रों की धूम रहीं। परम्परा और सलीके की आधुनिकता के इस संगम में मुंबई और दिल्ली से आए मॉडल्स का रैंप पर वाक खचाखच भरे समारोह स्थल में लोगों को राष्ट्रीयता की भावना से भर दिया। 

खादी फैशन शो के आखिरी सेगमेंट में लखनऊ की अवार्डेड डिजाइनर अस्मा हुसैन की खादी में शादी कलेक्शन (वेडिंग कलेक्शन) पर गोरखपुर महोत्सव की शाम सजी महफ़िल चहक उठी। इसमे मॉडल्स ने खादी में तैयार दुल्हन साथ ही शादियों के लिए मेहमानों के परिधान में रैंप पर वाक किया। खादी फैशन शो के दौरान सूफीयान भारतीय संगीत पर तनूरा नृत्य की प्रस्तुति पर सभी लोग झूम उठे। 

महोत्सव के दूसरे दिन सीएम योगी की उपस्थिति में स्वदेशी के साथ खादी फैशन शौ आयोजित होना है। इस शौ का उद्देश्य स्वदेशी को बढ़ावा देना है। सीएम योगी महोत्सव के समापन सत्र के मुख्य अतिथि भी हैं।
 










संबंधित समाचार