Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में दबोचा गया हिस्ट्रीशीटर, पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली

गोरखपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में दबोचा गया हिस्ट्रीशीटर, पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली

गोरखपुर: गीडा थाने की पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर अमित यादव को गिरफ्तार किया है।

मामले का पूरा घटनाक्रम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अमित यादव पर मृतक से जमीन खरीदने का आरोप है, लेकिन उसने भुगतान नहीं किया। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर मृतक ने 24 मार्च 2024 को आत्महत्या कर ली थी।

इस घटना के बाद गीडा थाने में एफआईआर संख्या 117/2024 धारा 306 आईपीसी (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

अमित यादव (पुत्र स्व. जय प्रकाश यादव) निवासी ग्राम भिलौरा, थाना गीडा, जिला गोरखपुर पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दर्ज मामलों में शामिल हैं:
– एफआईआर संख्या 340/2024 – यूपी गैंगस्टर एक्ट
– एफआईआर संख्या 117/2024 – धारा 306 आईपीसी (आत्महत्या के लिए उकसाना)
– एफआईआर संख्या 769/2023 – धारा 34, 406, 419, 420, 506 आईपीसी (धोखाधड़ी और धमकी)
– एफआईआर संख्या 502/2023 – धारा 406, 420, 504, 506 आईपीसी (धोखाधड़ी और धमकी)
– एफआईआर संख्या 338/2021 – धारा 406 आईपीसी (विश्वासघात)
– एफआईआर संख्या 272/2018 – धारा 147, 308, 323, 427, 504, 506 आईपीसी (हमला, दंगा, धमकी)

पुलिस टीम गिरफ्तारी में शामिल

– इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह (गीडा थाना)
– हेड कांस्टेबल सुमंत यादव (गीडा थाना)
– कांस्टेबल अंकित दुबे (गीडा थाना)

पुलिस का बयान

गीडा पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों की भी गहन जांच की जा रही है।

यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी गीडा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

Exit mobile version