CM Yogi Gorakhpur Visit: सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे गोरखपुर, कई योजनाओं की देंगे सौगात, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचने वाले है। सीएम योगी अपने इस दौरे के दौरान गोरखपुर की जनता को कई विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फाइल फोटो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फाइल फोटो



गोरखपुर:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। सीएम योगी आज दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे और सबसे पहले वह गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। जिसके बाद सीएम योगी दो दिन की अपनी यात्रा के दौरान यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और गोरखपुर की जनता को 280 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

सीएम योगी शनिवार को कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के तैयारियों का जायजा लेने के बाद गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां पहुंचने पर सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 3.30 बजे रामगढ़ताल के किनारे महंत दिग्विजयनाथ पार्क पहुंचेंगे। सीएम यहां एक कार्यक्रम में 33.16 करोड़ रुपये की लागत वाली ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी दो दिनी गोरखपुर दौरे के दौरान जनता को करीब 280 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। 
रविवार की सुबह सीएम योगी गीडा में आयोजित कार्यक्रम में 143 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसी मंच पर करीब एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले छह निवेशकों को भूखंड आवंटन का प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे। गीडा के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिये रवाना हो जाएंगे। 

सीएम योगी दोनों कार्यक्रमों के अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।










संबंधित समाचार