नये साल पर CM योगी ने दी कैंपियरगंज के लोगों को करोड़ों की सौगात, फतेह बदाहुर सिंह के बुलावे पर जुटी भारी भीड़
गोरखपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नये साल के मौके पर शनिवार को कैंपियरगंज के लोगों को करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान इलाके के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बुलावे पर सीएम की सभा में कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी भीड़ जुटी, जिसे देख सीएम गदगद हो गये। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
गोरखपुर: नये साल के मौके पर अपने गृह जनपद गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को कैंपियरगंज के लोगों को करोड़ों रुपयों की योजनाओं की सौगात दी। सीएम योगी ने कैंपियरगंज के जेपी इंटर कालेज के प्रांगण में एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया और स्थानीय लोगों को लिये कई योजनाओं की घोषणा की। इस दौरान इलाके के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बुलावे पर सीएम की सभा में कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी भीड़ जुटी, जिसे देख सीएम गदगद हो गये।
सीएम योगी ने इस अवसर पर शंखनाद और दीप प्रज्जवलन के साथ सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया। सीएम योगी ने कहा कि विकास इन परियोजनाओं काे शिलान्यास और लोकार्पण के साथ कैपियरगंज विकास की नई उचाईयों को प्राप्त करेगा। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सड़कों की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
बड़ी संख्या में रैली में आये लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यूपी सरकार द्वारा किये जा रहे कई तरह के विकास कार्यों की जानकारी भी दी।
सीएम योगी की रैली को लेकर यहां सुरक्षा की चाक चौबंद व्यस्था की गयी थी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, सुबह सुनी लोगों की फरियाद, दोपहर में करोड़ों की कई परियोजनाओं की सौगात
इस दौरान इलाके के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विधान सभा का सर्वांगीण विकास उनके जीवन का लक्ष्य है।