Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में फर्जी दस्तावेज़ों से अवैध पासपोर्ट बनवाने वाला जानिये कैसे हुआ गिरफ्तार

गोरखपुर में फर्जी दस्तावेज़ों से अवैध पासपोर्ट बनवाने वालेअभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में फर्जी दस्तावेज़ों से अवैध पासपोर्ट बनवाने वाला जानिये कैसे हुआ गिरफ्तार

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामलों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बांसगाँव थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नाम और पता बदलकर दो अवैध पासपोर्ट बनवा चुका था।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी बांसगाँव के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बांसगाँव के नेतृत्व में की गई। उपनिरीक्षक रावेन्द्र पाल व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त श्रीनाथ पुत्र राजाराम प्रसाद निवासी ग्राम डड़िया बुजुर्ग, पोस्ट कौडीराम, थाना बांसगाँव, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अभियुक्त ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी रिकॉर्ड में अपना नाम व पता बदलते हुए दो पासपोर्ट बनवाए थे।

इस मामले में थाना बांसगाँव पर मुअसं 637/2024 धारा 319(2), 318(4), 338, 340(2), 336(3) भारतीय नागरिकता अधिनियम एवं 12(1)(B) पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त श्रीनाथ पुत्र राजाराम प्रसाद, निवासी ग्राम डड़िया बुजुर्ग, पोस्ट कौडीराम, थाना बांसगाँव, जनपद गोरखपुर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version