मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 20 लाख रुपये का सोना जब्त

डीएन ब्यूरो

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से लौटे एक यात्री के पास से खीर के पैकेट में तस्करी कर लाया गया 20 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 20 लाख रुपये का सोना जब्त
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 20 लाख रुपये का सोना जब्त


मंगलुरु (कर्नाटक): मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से लौटे एक यात्री के पास से खीर के पैकेट में तस्करी कर लाया गया 20 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है।

विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जब्त किए गए 24 कैरेट शुद्ध सोने का भार 347 ग्राम है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विज्ञप्ति के मुताबिक, यात्री दुबई से शुक्रवार को एअर इंडिया के एक विमान से यहां उतरा था। उसके सामान की तलाशी लेने पर उसमें से ‘किचन ट्रेजर्स’ ब्रांड के खीर के पांच पैकेट मिले। संदेह होने पर अधिकारियों ने पैकेट को खोला, जिसमें छिपा कर रखा गया सोना बरामद किया गया।

 










संबंधित समाचार