

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर भी एक शख्स पकड़ा गया, जो अजीब तरीके से लाखों का सोना छिपाकर ला रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने सोना छिपाकर ला रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स ने तस्करी के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। उसके पास से 172 ग्राम सोना जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यात्री जेद्दा से भारत लौटा था और तलाशी के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ है।
एयरपोर्ट पर कई यात्री सोना, चांदी, दुर्लभ प्रजाति के जानवर जैसे कई सामानों की तस्करी करते पकड़े जाते हैं। कई बार तो फ्लाइट के क्रू मेंबर भी इसमें शामिल होते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि लोग प्राइवेट पार्ट में भी सोना छिपाकर ले आते हैं और फिर पकड़े जाते हैं।
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर भी एक शख्स पकड़ा गया, जो अजीब तरीके से लाखों का सोना छिपाकर ला रहा था।
कस्टम के मुताबिक, स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने 26 फरवरी को ग्रीन चैनल के बाहर निकलते समय फ्लाइट संख्या एसवी-756 से उतरे 56 साल के एक भारतीय पुरुष यात्री को रोका। बैगेज के एक्स-रे स्कैन के दौरान कुछ संदिग्ध दिखा। इसके साथ ही जब यात्री डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) से गुजरा तो एक तेज बीप की आवाज सुनाई दी।
इसके बाद अधिकारी सतर्क हो गए और शख्स की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि गोल्डन खजूर के अंदर पीले रंग के धातु के टुकड़े भरे गए थे, जिससे किसी को शक न हो। लेकिन अधिकारियों ने न सिर्फ इसे जब्त कर लिया बल्कि जांच के लिए भेज दिया है।
अधिकारियों का मानना है कि दिल्ली से जेद्दा की दूरी करीब 3800 किमी है। यह शख्स जेद्दा में खजूर में ‘सोना’ भरकर निकला था लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के अधिकारियों के सामने उसकी चाल कामयाब नहीं हो पाएगी और पकड़ा जाएगा।