Site icon Hindi Dynamite News

Gold Smuggling Case: बुरी तरह फंसी साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस रान्या राव, इन करीबी दोस्तों पर भी गिर सकती है गाज

साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) के खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग केस में जांच तेज हो गई है. पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gold Smuggling Case: बुरी तरह फंसी साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस रान्या राव, इन करीबी दोस्तों पर भी गिर सकती है गाज

बेंगलुरु: साउथ की जानी-मानी  एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) के खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग केस में जांच तेज हो गई है।  इस मामले में उनके करीबी दोस्त और टॉलीवुड अभिनेता तरुण राज उर्फ विराट कोंडुरु राज से डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम पूछताछ कर रही है। तीन तेलुगु फिल्मों में लीड रोल निभा चुके तरुण पर भी इस तस्करी गिरोह से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है। वहीं, तरुण की जमानत याचिका पर आज निचली अदालत में सुनवाई होनी है।

गोल्ड स्मगलिंग

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्ड स्मगलिंग (Gold Smuggling) के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बीते दिनों टॉलीवुड एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में रान्या राव के दोस्त अभिनेता तरुण राज उर्फ विराट कोंडुरु राज की भूमिका की भी जांच की जा रही है। DRI अधिकारियों ने तरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री

बता दें कि रान्या राव साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, उन पर आरोप है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी हुई थीं। जांच में सामने आया कि उनके करीबी दोस्त और टॉलीवुड अभिनेता तरुण राज का भी इस मामले में हाथ हो सकता है। DRI के अधिकारियों ने इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है कि क्या इस रैकेट में और भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हैं। 

अभिनेता तरुण राज

अभिनेता तरुण राज (Tarun Raj) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई तेलुगु फिल्म परिचयम से की थी, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर विराट कोंडुरु राज रख लिया था। वह रान्या राव के बेहद करीबी बताए जाते हैं, और दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती थी। फिल्मी करियर के दौरान तरुण और रान्या के बीच दोस्ती हुई थी। DRI अधिकारियों का मानना है कि तरुण भी इस तस्करी रैकेट का अहम हिस्सा हो सकते हैं, इसलिए उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। 

Exit mobile version