Site icon Hindi Dynamite News

Gold Smuggling Case: रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव की फिलहाल छुट्टी, जानिये मामले में बड़े अपडेट

सोना तस्करी के मामले में अभिनेत्री रान्या राव के पिता डीजीपी रामचंद्र राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gold Smuggling Case: रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव की फिलहाल छुट्टी, जानिये मामले में बड़े अपडेट

बेंगलूरु: सोना तस्करी के मामले में अभिनेत्री रान्या राव के पिता डीजीपी रामचंद्र राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया हैं। 

डीजीपी रैंक के अधिकारी और सोना तस्करी की आरोपी रन्या राव के सौतेले पिता रामचंद्र राव को शनिवार को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईपीएस अधिकारी वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। राव से सोना तस्करी मामले में जांच की जा रही है जिसमें उनकी सौतेली बेटी रन्या को इस महीने की शुरुआत में बेंगलूरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।

हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल सहायता के साथ रन्या राव की मदद करने वाले एक प्रोटोकॉल अधिकारी ने कहा कि डीजीपी रामचंद्र राव ने उन्हें विशेष रूप से उनकी सहायता करने का निर्देश दिया था।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी बसवराज ने कहा कि वह केवल डीजीपी रामचंद्र राव के आदेशों का पालन कर रहा था। उनके कर्तव्यों में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के आधार पर रन्या राव के लिए सुचारू आगमन और प्रस्थान सुनिश्चित करना शामिल था। रन्या राव को 14.8 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये है।

हालांकि, केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे के पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल ने सोने की तस्करी में किसी भी तरह की संलिप्तता या जानकारी से इनकार किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कन्नड़ अभिनेता के साथ उनकी बातचीत केवल प्रोटोकॉल ड्यूटी तक ही सीमित थी।

Exit mobile version