सोना ठगी मामला: पुलिस ने छापामारी कर बाकी बचे दो किलोग्राम सोने को भी बरामद किया

पंजाब के एक स्वर्ण व्यवसायी से जीएसटी निरीक्षक बनकर छह करोड़ रुपये मूल्य का 10 किलोग्राम सोना ठगने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लुधियाना में छापेमारी कर बाकी बचे दो किलोग्राम सोने को भी बरामद कर लिया है । अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Updated : 19 July 2023, 5:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पंजाब के एक स्वर्ण व्यवसायी से जीएसटी निरीक्षक बनकर छह करोड़ रुपये मूल्य का 10 किलोग्राम सोना ठगने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लुधियाना में छापेमारी कर बाकी बचे दो किलोग्राम सोने को भी बरामद कर लिया है । अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस मामले को लेकर पुलिस ने पहले लुधियाना निवासी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 4.8 करोड़ रुपये मूल्य का आठ किलोग्राम सोना बरामद किया था।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर लुधियाना में छापेमारी की गई, जिसमें बाकी सोना बरामद कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि दो लोगों ने कथित तौर पर खुद को ‘जीएसटी’ निरीक्षक बताकर दिल्ली से रविंदर कुमार के लुधियाना स्थित दुकान ले जाए जा रहे सोने की एक खेप की ठगी कर ली थी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने अपने चालक बलराज और कर्मचारी राजन बावा को 10 जुलाई को जीएसटी बिलों के साथ करोल बाग से सोने की एक खेप लाने के लिए भेजा था। दोनों ने रात करीब नौ बजे खेप ली और कार से लुधियाना के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे जब वे हरियाणा मैत्री भवन के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी को एक अन्य गाड़ी ने रोक लिया। उसमें से दो अज्ञात लोग उतरे और उन्होंने खुद को ‘केंद्रीय जीएसटी विभाग’ का निरीक्षक सतबीर सिंह और रवि कुमार के तौर पर पेश किया।

सिंह ने बताया कि दोनों ‘निरीक्षकों’ ने सोना जब्त कर लिया और चालक बलराज को उनके कार्यालय में मिलने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सुशील कुमार को पंजाब से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके घर से करीब 4.8 करोड़ रुपये कीमत की आठ सोने की प्लेटें बरामद की थीं।

 

Published : 
  • 19 July 2023, 5:42 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement