Site icon Hindi Dynamite News

बृजमनगंज में छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोली, मिला पुरस्कार

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज स्थित इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में आकर्षक रंगोली बनाकर सभी को अचंभित कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बृजमनगंज में छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोली, मिला पुरस्कार

बृजमनगंज (महराजगंज): दीपावली पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में प्रतिभाओं को निखारने के लिए रंगोली प्रतियोगिता, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आलमाइटी पब्लिक इंटर कालेज में भी दीवाली उत्सव का आयोजन किया गया।

उत्सव में रंगोली प्रतियोगिता में एक छात्रा द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली को खूब सराहना मिली। 

इन बच्चों ने लिया हिस्सा

रंगोली प्रतियोगिता में अंजलि मौर्या, समृद्धि गौर, नंदिनी पांडेय, नंदिनी पासवान, दिव्या पाठक, मनीषा, साक्षी राव, निहारिका शर्मा, लक्ष्मी, महिमा, आराधना, श्रेया, सोनाक्षी, दीपिका, नैनसी आदि ने हिस्सा लिया। 

बोले अतिथि 
रंगोली प्रतियोगिता के बाद बतौर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विनीता सिंह ने बच्चों को पुरस्कार वितरण के बाद कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभा में निखार तो आता ही है साथ ही बच्चों के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।

छात्र-छात्राओं ने कल्पना के रंग भरते हुए अपनी कला का जो प्रदर्शन किया है, काबिलेतारीफ है। सीनियर वर्ग में कक्षा 11, जूनियर वर्ग में कक्षा छह तथा प्राइमरी वर्ग के कक्षा 4 की छात्राओं ने प्रतियोगिता में भागीदारी की।

विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम व प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

Exit mobile version