

बलिया जिले के दुबहर क्षेत्र में 15 वर्षीय एक लड़की को अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलिया: बलिया जिले के दुबहर क्षेत्र में 15 वर्षीय एक लड़की को अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया कि दुबहर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 साल की एक किशोरी का गत 27 अप्रैल की देर रात अमरजीत पाठक नामक युवक ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर पाठक के विरुद्ध गत 29 अप्रैल को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि किशोरी पिछले दिनों पाठक को झांसा देकर थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि पाठक ने उसे अगवा करने के बाद उससे बलात्कार किया। किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे में बलात्कार से सम्बन्धित आरोपों को भी शामिल किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को दुबहर के ही बुल्लापुर गांव से अमरजीत पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
No related posts found.