नवी मुंबई में नाले में कूदी लड़की, पुलिसकर्मियों ने बचाया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई से 14 वर्षीय एक किशोरी की जान बच गई, जो तालोजा इलाके में एक नाले में कूद गई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नवी मुंबई में नाले में कूदी लड़की
नवी मुंबई में नाले में कूदी लड़की


मुंबई: महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई से 14 वर्षीय एक किशोरी की जान बच गई, जो तालोजा इलाके में एक नाले में कूद गई थी। 

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह तलोजा फेस-2 इलाके में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में किशोरी नाले पर बने एक छोटे से पुल के किनारे खड़ी दिखाई दे रही है, आसपास खड़े लोग उसे वहां से उतरने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद किशोरी ने पुल से नाले में छलांग लगा दी।

अधिकारी ने कहा कि आसपास खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिसकर्मी किशोरी को नाले से बचाने में कामयाब रही।

पुलिस के मुताबिक, किशोरी की अपनी मां से बहस हो गई थी और वह घर नहीं जाना चाहती थी।

अधिकारी ने बताया कि किशोरी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और अब उसकी हालत स्थिर है।










संबंधित समाचार