शादी में मिले गिफ्ट ने ली दुल्हे की जान, दुल्हन जख्मी

ओडिशा के बोलनगीर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के रिसेप्शन का खुशनुमा माहौल मातम में बदल जायेगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा। पूरी खबर..

Updated : 24 February 2018, 1:39 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा के बोलनगीर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के रिसेप्शन का खुशनुमा माहौल मातम में बदल जायेगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

खबरों के मुताबिक बीते 18 फरवरी को सौम्‍य शेखर साहू और रीमा साहू की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी। इसके बाद 21 फरवरी को रिसेप्‍शन का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में सभी लोगों ने खूब एन्जॉय किया। दरअसल एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन को ढेरों उपहार मिले।

 

पार्टी के बाद दुल्हा-दुल्हन रिसेप्शन में मिले तोहफों को खोल रहे थे। इन्ही उपहारों में से जब कपल ने एक तोहफा खोला एक जोरदार धमाका हुआ और इस धमाके में दूल्हे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस धमाके में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

No related posts found.