गाजियाबाद: सिहानी गेट थाने के पास मिला अधेड़ का शव

सिहानी गेट थाने के पास एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Updated : 22 June 2017, 6:35 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: सिहानी गेट थाने के पास एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछ कर उसकी पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसके शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर ले गए।

यह भी पढ़े: कुशीनगर में संपत्ति के लालच में दंपति की गला काटकर हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नन्दग्राम का रहने वाला 40 वर्षीय सियाजुद्दीन बस अड्डा के पास पानी की ठेली लगाता था। थाने से सटी निर्माणाधीन इमारत के पास उसका शव पाया गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने थाना पुलिस को अज्ञात का शव पड़ा होने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें: पहले की पत्नी की हत्या फिर नहर में गाड़ दिया

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा भरा और परिजनों को खबर दी।

कोतवाल विनोद कुमार पांडेय ने आशंका जताई है कि सियाजुद्दीन की मौत अधिक शराब पीने से हुई है।

Published : 

No related posts found.