गाजियाबाद: मंडोला के किसान करेंगे रात्रि चौपाल का बहिष्कार, डीएम से की मुलाकात

आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना से प्रभावित होकर लंबे समय से धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उनके गांव में गुरूवार को प्रस्तावित रात्री चौपाल का बहिष्कार किया है। मांगों के समाधान के लिये किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी से भी मुलाकात की।

Updated : 13 June 2018, 7:17 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: पिछले 6 माह से अधिक समय से आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना से प्रभावित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला अधिकारी से मुलाकात की। किसान नेता मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में डीएम ने मिले प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। जिलाधिकारी ने इस मामले पर जल्द ही मंडल कमिश्नर स्तर पर किसान प्रतिनिधियों की वार्ता कराने का आश्वासन दिया। 

धरने को संबोधित करते किसान नेता

 

जिलाधिकारी से मिलने के बाद किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि उनके मुद्दों का शीघ्र समाधान नहीं होता तो वे अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे, जिसके लिये शासन-प्रशासन जिम्मेदार होंगे।

धरने पर बैठे गांव के किसान

 

गौरतलब है कि गुरूवार 14 जून को सरकार अपनी उपलब्धियों को बताने के लिये मंडोला गांव में रात्रि चौपाल लगाने जा रही है। जिसे लेकर किसानों में खासा रोष है। किसानों का कहना है कि धरने पर बैठे किसानों के मुद्दे को अनदेखा करके जनप्रतिनिधि किस मुँह से प्रभावित गांव में आ रहे हैं। धरनारत किसानों ने सर्वसमति से निर्णय लिया है कि यदि कोई जनप्रतिनिधि या सत्ताधारी नेता रात्रि चौपाल के लिए गांव में आने की कोशिश करेगा तो उसका घोर विरोध किया जाएगा। किसानों ने रात्रि चौपाल का बहिष्कार किया है।
 

Published : 
  • 13 June 2018, 7:17 PM IST

Related News

No related posts found.