गनी: अफगानिस्तान किसी देश के लिए खतरा नहीं

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सोमवार को कहा कि उनका देश किसी अन्य देश के लिए कोई खतरा नहीं है। गनी ने यहां कहा, "अफगानिस्तान एक स्वतंत्र देश है और आने वाले सैंकड़ों सालों तक स्वतंत्र रहेगा।"

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी


काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सोमवार को कहा कि उनका देश किसी अन्य देश के लिए कोई खतरा नहीं है। गनी ने यहां कहा, "अफगानिस्तान एक स्वतंत्र देश है और आने वाले सैंकड़ों सालों तक स्वतंत्र रहेगा।"

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि, "जो लोग अफगानिस्तान को युद्धभूमि में तब्दील करना चाहते हैं, उनकी यह इच्छा उन्हें कब्र में पहुंचा देगी।"

यह भी पढ़ें: अबू सय्याफ ने जर्मनी के नागरिक का सिर कलम किया

गनी ने सुरक्षा बलों के प्रयासों की भी सराहना की।

 

उन्होंने कहा, "आपके कारण ही मवलावी सलाम (कुंदुज में तालिबान के शैडो गर्वनर) और उनके लड़ाकों को कुदुंज से खदेड़ना संभव हुआ।"

 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सेना में मुठभेड़, 3 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर

गनी ने कहा, "आतंकवादी अफगान सुरक्षा बलों का सामना करने में सक्षम नहीं है।"  (आईएएनएस)










संबंधित समाचार