दिल्ली में जी20: नोएडा में पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पास के नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बम निरोधक दस्ते और स्वान दस्तों के साथ पुलिसकर्मियों ने यहां के भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त की।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा में पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया
नोएडा में पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया


नोएडा: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पास के नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बम निरोधक दस्ते और स्वान दस्तों के साथ पुलिसकर्मियों ने यहां के भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पुलिस दलों ने सेक्टर 18 बाजार, आसपास के शॉपिंग मॉल और मेट्रो स्टेशनों के आसपास के अलावा अन्य स्थानों पर गश्त की, जहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

बयान के अनुसार इसके साथ ही वाहनों की भी जांच की गई।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित विश्व के कई नेता जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह अगले दो दिनों के दौरान इन नेताओं के साथ सार्थक चर्चा के करने लिए उत्सुक हैं।

जी20 नेता 9 और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में गंभीर वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

नोएडा पुलिस ने कहा, ‘‘दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, डीसीपी हरीश चंद्र की देखरेख में और एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस दलों ने डीएलएफ, गार्डेंस गैलेरिया जैसे मॉल, सेक्टर 18, अट्टा मार्केट, सेक्टर 37 और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।’’

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी एसटीएफ ने भारतीयों के नाम पर विदेशी नागरिकों का पासपोर्ट बनवाने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

अधिकारियों के अनुसार नोएडा पुलिस ने वैश्विक कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए पहले से ही मार्ग परिवर्तन लागू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, पाबंदी बृहस्पतिवार शाम 5 बजे लागू हुई और रविवार रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी।

 










संबंधित समाचार